त्योहारों का खुशहाल माहौल संघर्ष ट्रस्ट की बाल विकास की राह को और अधिक हर्षोल्लास से ओतप्रोत कर रहा है। आज संघर्ष चाइल्ड केयर ट्रस्ट ने रामवती पब्लिक स्कूल अटोर् गाजियाबाद में बच्चो को अपने सामाजिक के प्रति दायित्व को समझाने का कार्य एक रोचक तरीके से किया।आज बच्चो को “पृथ्वी बचाओ: पर्यावरण बचाओ”विषय पर कला प्रतियोगिता आयोजित की।जिसमें बच्चो ने अपनी सोच,एकाग्रता,ओर विश्वास के साथ चिंता भी सामने रखी।बच्चो ने पर्यावरण को बचाने हेतु नायाब तरीके प्रदर्शित किए।बच्चो को प्रतियोगिता में ज्ञानवर्धक पुस्तकों ओर सर्टिफिकेट के द्वारा पुरस्कृत किया गया।संघर्ष चाइल्ड केयर ट्रस्ट कि ट्रस्टी श्रीमती अनीता जी ने बच्चो को आगे भी इस प्रकार प्रतियोगिताएं आयोजित करने की बात से प्रोत्साहित किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता जी ने संघर्ष के द्वारा आयोजित इस कला प्रतियोगिता की सराहना की।
किसी भी सहयोग के लिए संपर्क करें।
शिवांगी शर्मा
मुख्य ट्रस्टी (संघर्ष चाइल्ड केअर)
Mo. No 9899654695/9718618444